Saturday, 26 August 2017

Secret for Success

मैं अ‍रुण रजक इस हफ्ते के नए Hindi motivational blog, No:1 Secret for Success मेंआप का स्वागत करता हूं l आज की यह जो blog वह हमें जीवन के अंदर हमारे dreams के लिए हमें मेहनत करना और डटे रहना सिखाता है l

ज्यादातर लोग अपने जीवन में सिर्फ और सिर्फ problems को देखते हैं और problems को देखते हुए उन्हें लगता है कि उनके जीवन में सफल होना संभव नहीं है l उन्हें लगता है सफलता शायद उनके नसीब में नहीं है l
पर दोस्तों मैं यह Secret for Success बताना चाहता हूं कि असंभव या IMPOSSIBLE हकीकत नहीं है, वह मात्र और मात्र किसी व्यक्ति का मंतव्य है और उस बात को आप के जीवन की हकीकत न बनने दें l
किसी भी लक्ष्य को यदि आप पूरे दिल से चाहते हो और उस बात के लिए कड़ी मेहनत करते हो तो दुनिया में कुछ भी पाना नामुमकिन नहीं है दोस्तों l
  • एक ऐसा लड़का जिसके पिता fishing का काम किया करते थे, वह लड़का अपने परिवार का पेट भरने के लिए लोगों के घर जाकर newspaper  बेचा करता था वह लड़का भला क्या कर पाता ? वह व्यक्ति pilot के interview में भी फेल हुए थे और दोस्तों आज पूरी दुनिया उन्ही Missile Man  के नाम से जानती है l Abdul Kalam अपनी सच्ची लगन मेहनत और ईमानदारी से ना सिर्फ एक scientist बने, बल्कि INDIA के president भी बने l
  •  All India Radio(AIR)  में अपनी भद्दी आवाज की वजह से reject  हुए थे, वह दुखी नहीं हुए ,बैठ नहीं, गए हार नहीं मानी लेकिन कड़ी मेहनत से अपनी आवाज को सबसे ज्यादा फेमस कर दिया और वह है अमिताभ बच्चन 
  •  लोग कहते हैं कि अच्छी communication के बिना अच्छा career  बना पाना मुमकिन नहीं है लेकिन एक व्यक्ति जिन्होंने अपने career  के लिए एक भी शब्द नहीं बोला और फिर भी दुनिया के सफल व्यक्तियों के बीच में अपना नाम लिख दिया और वह Charlie Chaplin 
Secret for Success – जो भी आप के reasons आपको सफलता की ओर आगे ले जाने से रोक रहे है हमें उन reasons को रोकने की जरूरत है, हम जो भी चाहे वह definitely पूरा कर सकते हैं l
  •  जीने टीचर दिमागी तौर पर slow मानते थे, जो बच्चा अपने जीवन में 4 साल की उम्र तक बोल नहीं पाया ,जो 7 साल की उम्र तक पढ़ नहीं पाया, वही बच्चा बड़ा होकर Albert Einstein बनता है l
  •  एक व्यक्ति जिसकी फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए उनको 1500 से भी ज्यादा बार reject किया गया फिर भी वह अपने GOAL पर अडिग रहें और अपनी मेहनत चालू रखी l उन्होंने “ROCKY”  जैसी सुपर डुपर हिट फिल्म बना  दी और वह व्यक्ति थे  Sylvester Stallone 
इतनी बार नाकामयाबी मिलने के बावजूद भी उन्होंने अपने प्रयत्न में कभी भी कमी नहीं आने दी,  Secret for Success वैसे ही आप भी निष्फलता से डरे बिना अपने गोल के लिए सतत प्रयत्न करते रहे l
  • एक ऐसा व्यक्ति जो ग्रेजुएट होने के बाद तकरीबन 30 से ज्यादा job में apply करता है और हर बार उन्हें  नाकामयाबी मिलती है l हर जॉब में उनको एक ही बात सुनने को मिलती है  that is  “you are not good” l वह व्यक्ति अपने जीवन में हार नहीं मानते और अपने लिए सफलता की नई राह चुनते  हैं, वह व्यक्ति है JACK MA. आज alibaba.com की वेबसाइट से पूरी दुनिया में फेमस है और दुनिया के Top Rich लोगों के अंदर भी उनका नाम है l
  • एक बच्चा  10th standard  में STD-PCO में पार्ट टाइम काम किया करता था, गरीबी के कारण जो बच्चा 12th  standard तक government school में पढ़ा, जो बच्चा अमृतसर के “Laughter Challenge” के ऑडिशन में फर्स्ट टाइम रिजेक्ट हो गया वह व्यक्ति ने भी अपने जीवन के अंदर हार नहीं मानी l फिर से audition देने के लिए दिल्ली पहुंच गए और वहां पर ना सिर्फ उनको सिलेक्ट किया गया पर दोस्तों वह पहले नंबर से जीते वह व्यक्ति है Kapil Sharma 
सोचे Secret for Success कि हर जो व्यक्ति सफल हुआ है उसको कहीं ना कहीं कभी न कभी निष्फलता का सामना करना पड़ा है l
  •  Michael Jordan बास्केटबॉल के लिए पूरी दुनिया में माने जाते हैं पर दोस्तों आपको जान कर हैरानी होगी कि बचपन में उन्हें भी अपने स्कूल के बास्केट बॉल की टीम से निकाला गया था कहते हुए कि आप उतना अच्छा नहीं खेल पाते हो 
जितने भी सक्सेसफुल लोग हुए हैं सभी लोगों की जीवन का मैने स्टडी किया है और सभी लोगों को कोई ना कोई मुश्किल कोई परेशानी आई थी l इन सारे example के द्वारा मैं भी आपको वही Secret for Success बताना चाहता हूं कि यदि आज आपके जीवन में परेशानी है आपके जीवन में कोई मुश्किल है तो चिंता ना करें, अपने आप पर विश्वास रखें l
भले शुरुआत में आपको सफलता ना मिले फिर भी आप डेट रहे, पुरे लगन के साथ अपना काम चालू रखें l और एक दिन यही लोग होंगे जो आपके लिए खुश होकर तालियां बजाते होंगे l
एक बात  जरूर से ध्यान रखें कि IMPOSSIBLE” शब्द को भी यदि हम अलग करके देखते हैं तो वह खुद ही कहता है
“ I AM POSSIBLE “

Secret for Success आज से अपने लक्ष्य के लिए डटे रहे और आपके जीवन में बहुत सारी सफलता पाएं ऐसी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ मैं आप को अलविदा कहना चाहता हूं l   –Arun Rajak (Student)

We must respect women in our life

में अरुण रजक आप से एक घटना शेयर करने जा रहा हूँ, जो हमें inspire करती हे की (We must respect women in our life) हमे हमारे जीवन में स्त्री को ज़्यादा सन्मान देना चाहिए l अपेक्षा रखता हूँ के आपको पसंद आएगी l आपका फीडबैक ज़रूर से शेयर करे                                                                   
स्त्री क्या है ?
जब भगवान स्त्री की रचना कर रहे थे तब उन्हें काफी समय लग गया ।आज छठा दिन था और स्त्री की रचना अभी भी अधूरी थी।
इसिलए देवदूत ने पूछा भगवन्, आप इसमें इतना समय क्यों ले रहे हो…?
भगवान ने जवाब दिया, “क्या तूने इसके सारे गुणधर्म (specifications) देखे हैं, जो इसकी रचना के लिए जरूरी है ?
१. यह हर प्रकार की परिस्थितियों को संभाल सकती है
२. यह एक साथ अपने सभी बच्चों को संभाल सकती है एवं खुश रख सकती है ।
३. यह अपने प्यार से घुटनों की खरोंच से लेकर टूटे हुये दिल के घाव भी भर सकती है ।
४. यह सब सिर्फ अपने दो हाथों से कर सकती है
५. इस में सबसे बड़ा “गुणधर्म” यह है कि बीमार होने पर भी अपना ख्याल खुद रख सकती है एवं 18 घंटे काम भी कर सकती है।
देवदूत चकित रह गया और आश्चर्य से पूछा-
“भगवान ! क्या यह सब दो हाथों से कर पाना संभव है ?”
भगवान ने कहा यह स्टैंडर्ड रचना है
(यह गुणधर्म सभी में है )
देवदूत ने नजदीक जाकर स्त्री को हाथ लगाया और कहा, “भगवान यह तो बहुत नाज़ुक है”
भगवान ने कहा हाँ यह बहुत ही नाज़ुक है, मगर इसे बहुत Strong बनाया है ।
इसमें हर परिस्थितियों को संभालने की ताकत है
देवदूत ने पूछा क्या यह सोच भी सकती है ??
भगवान ने कहा यह सोच भी सकती है और मजबूत हो कर मुकाबला भी कर सकती है।
देवदूत ने नजदीक जाकर स्त्री के गालों को हाथ लगाया और बोला, “भगवान ये तो गीले हैं। लगता है इसमें से लिकेज हो रहा है।”
भगवान बोले, “यह लीकेज नहीं है, यह इसके आँसू हैं।”
देवदूत: आँसू किस लिए ??
भगवान बोले : यह भी इसकी ताकत हैं । आँसू इसको फरीयाद करने एवं प्यार जताने एवं अपना अकेलापन दूर करने का तरीका है
देवदूत: भगवान आपकी रचना अदभुत है । आपने सब कुछ सोच कर बनाया है, आप महान है
भगवान बोले-
यह स्त्री रूपी रचना अदभुत है । यही हर पुरुष की ताकत है जो उसे प्रोत्साहित करती है। वह सभी को खुश देखकर खुश रहतीँ है। हर परिस्थिति में हंसती रहती है । उसे जो चाहिए वह लड़ कर भी ले सकती है। उसके प्यार में कोइ शर्त नहीं है (Her love is unconditional) उसका दिल टूट जाता है जब अपने ही उसे धोखा दे देते है । मगर हर परिस्थितियों से समझौता करना भी जानती है।
देवदूत: भगवान आपकी रचना संपूर्ण है।
भगवान बोले ना, अभी इसमें एक त्रुटि है
“यह परिवार के लिए अपनी “महत्वत्ता” भूल जाती है”
( “For the family, She often forgets what she is worth”. )
सभी आदरणीय स्त्रीयों को समर्पित।
(To all respectful women)
  – Arun Rajak             
   Student