काल्पनिक दुनिया के सुपर हीरो वास्तविक दुनिया में भी होते है बस ज़रूरत है तो उन्हें पहचान ने की अगर कोई मेरे से पूछे की मेरा सबसे प्यारा सुपर हीरो कौन है तो मै सिर्फ़ एक ही नाम लूँगा मेरे पूज्यनीय पिता जी क्यूँकि एक पिता ही होता है जो अपने बच्चों को ख़ुद से भी ज़्यादा पढ़ाता है चाहे वे ख़ुद अनपढ़ क्यूँ ना हो .
कभी सोचा है एक पिता सुबह जल्दी क्यूँ उठा करता है वो पिता इसलिये जल्दी उठा करता है क्यूँकि उन्हें परिवार का पेट भरना होता है और अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना चाहता है.
कभी सोचा है जब हम गर्मीयों में घर से 10 मिनिट के लिये ही घर से निकलते है तो हमें गर्मी चुबने लगती है कोई उस पिता से पूछो इतनी भयानक गर्मी में भी धूप में बैठकर काम किया करते है क्यों ?
" एक पिता कभी भी ख़ुद के लिये नहीं कमाता है " वो तो इसलिये कमाता है कि उसका परिवार ख़ुश होकर दो वक़्त की रोटी शांति से खा सके और उसके बच्चें अपनी पढ़ाई पूरी करके अपने पैरों खड़े हो जायें !एक पिता कितना संघर्ष करते है वो तो बस वहीं जानते है फिर भी कुछ बेटे ग़ुस्से में आकर पिता जी से बोल ही देते है .
" अपने किया ही क्या है आज तक हमारे लिये " कभी सोचा है उस दिन कितने चूबे होंगे आप के बोले हुये शब्द , फिर भी आपकी ग़लती होने पर भी यह कहकर माफ़ कर देते है अभी बच्चा है उसमें इतनी समझ कहाँ फिर भी एक पिता अपने बच्चो को गलें लगा ही लेता है!
Note- यह कहानी कोई काल्पनिक नहीं है , यह कहानी तो सिर्फ एक पिता की वास्तविकता को दर्शाती है !
Thought -इस दुनिया मैं कहीं स्वर्ग है , तो वह। जगह सिर्फ़ माता -पिता के पैरों में है *#ArunARC*
Story Written BY-ArunARC
0 comments:
Post a Comment